चोरों ने एक साथ दो घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज नगर पंचायत वार्ड संख्या 07 अंतर्गत कालीबाड़ी हरिनगर में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक साथ दो लोगों के घरों को अपना निशाना बनाया है। जहां पेशे से पेंटर का काम करने वाले मजदूर सत्यनारायण दास एवं मजदूर तोपू दास के घर अज्ञात चोरों ने उत्पात मचाते हुए दोनों घरों का ताला तोड़कर लगभग 12 भर चांदी और लगभग 35 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए हैं।

घटना की जानकारी दोनों घरों के गृह स्वामी को बुधवार की सुबह घर आने पर मिली। सुचना मिलते ही बहादुरगंज थाना की गस्ती दल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी से अवगत होकर जल्द चोरो को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया। घटना के संदर्भ में पीड़ित गृह स्वामी सत्यनारायण दास एवं तोपु दास ने बताया की मंगलवार के दिन दोनों परिवार एक साथ एक शादी कार्यक्रम हेतु अपने घरों को बंद कर गए हुए थे।

जहां से बुधवार की सुबह वापस आने पर घर के दरवाजा का ताला टुटा था एवं घर का सारा सामान बिखरा देखकर दोनों परिवार अचंभित हो गए और पुलिस को घटना की सुचना दी।
बताते चलें कि इसी मोहल्ले में बीते कुछ दिनों पूर्व भी दो शिक्षकों के घरों को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया था।वहीँ आए दिन बढ़ रही चोरी की घटनाओ से स्थानीय लोग भयभीत है।

Leave a comment

चोरों ने एक साथ दो घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!