मो मुर्तुजा/किशनगंज
सोमवार को ठाकुरगंज के राजद विधायक ने बेसरबाटी पंचायत के जालमिलिक जनता हाट मदरसा परिसर में भवन निर्माण कार्य का विधिवत फिता काटकर शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने उपस्थित लोगों को अपने कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों को भी गिनवाया। इस संदर्भ में बताते चलें की मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास ( विधायक निधि ) योजना अंतर्गत मदरसा चमन ए मुस्तफा मदरसा संख्या 523 में 13 .37 लाख से भवण निर्माण कार्य किया जाएगा। वहीं दूसरी योजना पथरिया पंचायत के पथरिया गांव में 12 लाख से पीसीसी सड़क का निर्माण भी किया जाएगा।
दोनों कार्य से स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल हैं ।इस मौके पर मदरसा सेक्रेटरी मो मोकिमुद्दीन, पुर्व मुखिया ताहिर हुसैन, पंचायत समिति सदस्य अजमल सानी,तेज नारायण यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष सालिम अहमद, पुर्व मुखिया मो साबीर आलम,मिर महफुज आलम,चुरली पंचायत के पुर्व उप मुखिया मो मोकिम , मास्टर आजाद हुसैन, विधायक प्रतिनिधि साह फैसल, मो अहकर, इम्तियाज,के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों संग अन्य लोग उपस्थित थे।