श्रीराम कथा के दूसरे दिन भगवान श्रीराम के जीवन लीला पर डाला गया प्रकाश,उमड़ी भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/बिपुल विश्वास

फारबिसगंज के छुआ पट्टी स्थित तपेश्वर गुप्ता के गोला में श्री राम कथा महोत्सव के दुसरे दिन ऋषि केश से पधारे बालसंत श्री हरि दास जी महाराज ने श्री राम जी के जीवन लीला पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री राम जी ने सभी मनुष्यों को जीवन जीने की कला सिखाई।

पिता,पुत्र, भाई, माता, दोस्त सभी की अपनी अपनी मर्यादा है। राम कथा सुनने से जीवन की व्यथा मिटती है।जो धर्म से विमुख होगा वह दुखी रहेगा। उन्होंने कहा कि माता पिता को अपने बच्चों में सनातनी संस्कार भरने का यत्न करना चाहिए, क्यों कि आज पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव में बच्चे अपने धर्म से विमुख हो रहें हैं और इसी समय सबसे पहले फर्ज माता, पिता को ही निभाना पड़ेगा तभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की जा सकती है।

सभी कर्म करते हुए भगवान की याद हमेशा धारण किए रहने से कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न होता है।
कथा स्थल पर दिनों-दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। कथा स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में काव्या, रक्षा, हंसी, केशव, प्रथम,टप्पू आकाश हर्ष सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा हेमू बोथरा, मदनमोहन कनौजिया, जयप्रकाश अग्रवाल, पप्पू फिटकरी वाला,पूनम पाण्डिया के द्वारा कथा स्थल पर सराहनीय सहयोग की जा रही है।
दिव्य जल निर्माता बिष्णु पोद्दार के द्वारा कथा स्थल पर नौ दिनों तक शुद्ध पीने की जल की व्यवस्था निःशुल्क की जा रही है

श्रीराम कथा के दूसरे दिन भगवान श्रीराम के जीवन लीला पर डाला गया प्रकाश,उमड़ी भीड़

error: Content is protected !!