रिपोर्ट :अब्दुल करीम
सदर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार के समर्थन में दर्जनों ग्रामीण उतर गए है।जेडीयू नेताओ द्वारा लगाए गए अभद्रता के आरोपों को ग्रामीणों ने निराधार बताते हुए पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है।गौरतलब हो कि बीते दिनों जेडीयू जिला सचिव नौशाद कामिल सहित अन्य लोगो ने थाना अध्यक्ष पर कारवाई की मांग को लेकर आवेदन सौंपा था।
दरअसल बीते 31 अक्टूबर की रात को सदर थाना क्षेत्र के सालकी में वाहन अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई थी ।जिसे लेकर पीड़ित दुकानदार महसर आलम ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान दुर्घटना के कारण हुआ था और उन्हें नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया गया था। लेकिन बाद में टाल मटोल रवैया अपनाने लगे और थाना के जरिए गाड़ी ले जाना चाहते थे।वही पूर्व मुखिया मो भुट्टू ने कहा कि थाना अध्यक्ष संदीप कुमार के द्वारा कोई अभद्र व्यवहार जेडीयू नेताओ के साथ नहीं किया गया ।लेकिन राजनैतिक कारणों की वजह से थाना अध्यक्ष को बदनाम किया जा रहा है क्योंकि ये लोग मुआवजा नहीं देना चाहते है।ग्रामीणों ने कहा कि पीड़ित दुकानदार को मुआवजा मिलना चाहिए साथ ही थाना प्रभारी पर गलत आरोप लगाने वालों के खिलाफ कारवाई की जानी चाहिए।