सत्याग्रह संघर्ष समिति का किया गया गठन,महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

हर्ष सिंह/किशनगंज

शहर के चूड़ी पट्टी स्थित सामुदायिक भवन में बैठक का आयोजन किया गया । मालुम हो की डॉ नूर आलम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जहा सर्वसम्मति से सत्याग्रह संघर्ष समिति का गठन किया गया। गठित संघर्ष समिति का अध्यक्ष राजद नेता दानिश इकबाल को मनोनित किया गया है ।

जबकि शंभू यादव और इम्तियाज नसर को उपाध्यक्ष, डॉ नूर आलम को प्रवक्ता मनोनीत किया गया है।इस मौके पर डॉ नूर आलम ने बताया की आगामी 2 अक्टूबर से पूर्व शहर के गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित किया जाए साथ ही शहर के जो भी मुख्य चौक चौराहे है वहा महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित हो इसी उद्देश्य से समिति का गठन किया गया है ।

वही दानिश इकबाल ने कहा की गांधी जी की प्रतिमा के बिना गांधी चौक सुना लगता है इससे पूर्व आश्वासन दिया गया था लेकिन उसे पूरा नही किया गया जिसके बाद आज संघर्ष समिति का गठन किया गया है।बैठक में अनूप त्रिपाठी,तारिक ,खुर्शीद,दीपचंद रविदास सहित अन्य लोग मौजूद थे।

सत्याग्रह संघर्ष समिति का किया गया गठन,महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने की मांग

error: Content is protected !!