2010 से अदृश्य शक्तियों की कर रहे है तलाश
टीम ने पुलिस विभाग और न्यायपालिका सहित कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच की है
आत्मा और भूत प्रेत के रहस्य को उजागर करने के दौरान कई बार बुरी शक्तियों के हो चुके हैं शिकार
किशनगंज /प्रतिनिधि
रहस्य और रोमांच युवा पीढ़ी को काफी आकर्षित करता है। ब्रम्हांड में मौजूद तीसरी शक्ति हमेशा से कौतुहुल का विषय रही है। किशनगंज के युवा देवराज सान्याल बीते 2010 से ब्रम्हांड में फैली तिसरी शक्ति यानी भूत ,प्रेत , आत्मा की तलाश में जुटे हुए हैं ।देवराज अपने साथियों के साथ अलग अलग शहरों में जा कर अदृश्य शक्तियों की तलाश करते है। इस कार्य में कई बार उन्हें खतरों का भी सामना करना पड़ा है।देवराज ने बताया की मैंने अपने मित्र शुभज्योति रॉय चौधरी के साथ 2010 में दावा की गई अलौकिक गतिविधियों की जांच शुरू की।

उन्होंने कहा की शोध उन लोगों की मदद करने के लिए शुरू किया था, जो अपनी अविश्वसनीय कहानियाँ समाज के साथ साझा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा की अगर हम किसी अप्राकृतिक घटना को नहीं समझते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह अलौकिक है। हमने सत्य की खोज के लिए यह यात्रा शुरू किया है। लेकिन इस यात्रा में हमें कई घटनाओं का सामना करना पड़ा जिसने हमें विश्वास दिलाया कि कुछ ऐसा है जो हमारी कल्पना से परे है।

उन्होंने कहा की हालाकि 99% मामले मानसिक बीमारी, मतिभ्रम, गलत व्याख्या, झूठ, शरारत के हैं लेकिन 1% अभी भी अस्पष्ट हैं। जिसका हम अनुसंधान कर रहे हैं कि 1% क्या है.उन्होंने कहा की शोध में यह पाया गया की हमारी चेतना हमारे मस्तिष्क की उपज नहीं है, यह एक अलग शक्ति है जो आत्मा की अवधारणा को परिभाषित करता है।

इसलिए यदि आत्मा की संभावना है तो भूत, प्रेत, पिशाच की भी संभावना अवश्य होगी।उन्होंने कहा की हम खुले दिमाग से इसकी जांच करते हैं.इस कार्य में देवराज को उनकी पत्नी इशिता दास सान्याल का भी सहयोग प्राप्त होता है। देवराज ने बताया की हमने अपनी टीम के साथ जिसमें अनिंदम घोषाल, सोमनजन मुखर्जी, अनिर्बान दास, आयुष मजूमदार और राज सिमलाई शामिल हैं, ने पुलिस विभाग और न्यायपालिका सहित कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच की है।

हमने इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए अपना खून और पसीना बहाया है और अब हम अलौकिक पर शोध करने वाली भारत की शीर्ष टीम हैं। देवराज की टीम डिटेक्टिव ऑफ सुपर नेचुरल किशनगंज ही नही अपितु कोलकाता,सिलीगुड़ी,कुर्सियांग, दुबई सहित अन्य स्थानों में स्थित ऐसी जगह जिसे लोग भूतिया कहते है में रिसर्च कर चुकी है।
डिटेक्टिक ऑफ सुपर नेचुरल द्वारा अदृश्य शक्तियों पर कई डोकोमेंट्री,शॉर्ट फिल्म बनाया गया है जो की इस रहस्य को उजागर करता है की एक तीसरी शक्ति भी इस ब्रम्हांड में है जिसे हम आत्मा या भूत प्रेत के नाम से जानते हैं
उन्होंने बताया की अलौकिक की जांच करना न केवल भूतों के कारण बल्कि सांपों, जहरीले कीड़ों, असामाजिक तत्वों के कारण भी एक जोखिम भरा काम है क्योंकि हम कभी-कभी पुराने परित्यक्त स्थानों में जाते हैं।

कुछ मामलों में हमें ऐसी भयानक दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ा जो केवल किसी बुरी शक्ति के कारण ही हो सकती हैं। हमारी टीम के अनिन्दम के साथ आए दिन कई अप्रिय घटनाएं घटती हैं जो संयोग नहीं हो सकतीं।
उन्होंने कहा की ये अदृश्य शक्तियां मनुष्य की आत्मा हो सकती हैं, यह एक प्राचीन प्रजाति हो सकती है जिसे देखा नहीं जा सकता है या यह अदृश्य एलियंस हो सकते हैं जो कभी-कभी विभिन्न कारणों से हमसे संपर्क करते हैं।उन्होंने कहा की असाधारण गतिविधियों से लोग अभी भी पूरी तरह परिचित नही है जिस कारण से कई भ्रांतियां फैली हुई है और लोगो को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।उन्होंने कहा की रहस्य को उजागर करना कठिन तो है लेकिन असंभव नहीं है।