किशनगंज :स्थानीय शिकायत समिति की अध्यक्ष बनी मधु सिन्हा,लोगो ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज

बहादुरगंज प्रखंड के समेश्वर पंचायत निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मधु सिन्हा को बाल विकास परियोजना विभाग के द्वारा स्थानीय शिकायत समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । गौरतलब हो की कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए अनूकुल वातावरण निर्माण करने तथा उनके विरूद्ध होने वाले यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए अधिनियम 2013 बनाया गया है ।

इस कानून के अन्तर्गत जिन कार्यालय में दस से कम कर्मचारी हो वहाँ पर स्थानीय शिकायत समिति का गठन किया जाता है । जिला पदाधिकारी किशनगंज के आदेशानुसार राज्य अधिनियम के कार्यान्वयन हेतु सरकार द्वारा स्थानीय शिकायत समिति गठित की गई है।

बाल विकास परियोजना कार्यालय में पांच सदस्यीय स्थानीय शिकायत समिति की अध्यक्ष मधु सिन्हा, रिंकू कुमारी मोदक, राहत जहाँ, व फिरदौस बेगम महिला पर्यवेक्षिकाएं बतौर सदस्य और सीडीपीओ को पदेन सदस्य नामित किया है । वही स्थानीय शिकायत समिति के कार्यान्वयन हेतु महिला विकास निगम को नोडल एजेंसी नामित किया गया है।वही अध्यक्ष मनोनित किए जाने पर दर्जनों लोगो ने उन्हें अपनी बधाई दी है।

किशनगंज :स्थानीय शिकायत समिति की अध्यक्ष बनी मधु सिन्हा,लोगो ने दी बधाई