पूजित अक्षत कलश के गलगालिया पहुंचते ही श्रद्धालुओं द्वारा निकली गई भव्य शोभायात्रा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ गलगलिया/दिलशाद

अयोध्या धाम में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को सीमावर्ती क्षेत्र के भातगांव पंचायत में पूजित अक्षत कलश पहुंचते ही स्थानीय श्रद्धालुओं ने एनएच 327ई स्थित चेकपोस्ट पर भव्य स्वागत किया।

इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी। जय श्री राम एवं माता जानकी के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। बैंड बाजे के साथ एनएच 327 ई स्थित चेकपोस्ट से आयोजन के संयोजक मनोज सिंह एवं सह संयोजक सुबोध सिंह के साथ ही समाज सेवी दीना नाथ शर्मा के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा भातगांव पंचायत के बंदरबारी, गलगलिया बस स्टैंड, सहनीटोला, दरभंगियाटोला, गलगलिया बाजार, झपसीटोला, भातगांव भ्रमण के उपरांत भातगांव स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात गलगलिया रेल फाटक के समीप स्थित श्री श्री 108 राम जानकी मंदिर में आकर पूजित अक्षत कलश की पूजा आरती कर समापन किया गया।

शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आए। इस मौके पर मुख्य रूप से महेंद्र भगत, विष्णु देव सहनी, मनोज गिरी, बुधन पासवान, मुरारी सहनी, मुन्ना सिंह , सुभाष यादव, रामनिवास राय, रामू ठाकुर, अवधेश नायक, महावीर राय, मृत्युंजय राय, अनिल मुरमुर, चित्तरंजन सिंह ,धनंजय सिंह, रामबाबू साहनी, जीवन चाकी, नीरज सिंह, जय प्रकाश पासवान, नीरज सहनी, सरोज सिंह, रंजीत पासवान, आशीष राय, विजय यादव, कृष्णा सहनी, राकेश सहनी, राज सरकार, लक्ष्मी सिंह, अनिता देवी, चंद्रकला देवी, आलो सरकार, मुन्नी देवी , कविता देवी, भारती कुमारी सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय श्रद्धालु शामिल रहे।

पूजित अक्षत कलश के गलगालिया पहुंचते ही श्रद्धालुओं द्वारा निकली गई भव्य शोभायात्रा