श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर, फारबिसगंज के प्रांगण में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का मनाया गया जन्मदिन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर, फारबिसगंज के प्रांगण में गणित के जादूगर और देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्मदिन मनाया गया।


विदित हो कि भारत सरकार ने वर्ष 2012 में रामानुजन की जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया था। इसके बाद हर वर्ष 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस सभी शैक्षणिक संस्थानों में मनाया जाता है। आज गणित रंगोली, रामानुजन चित्र बनाओ प्रतियोगिता, 21 से उपर पहाड़ा, भाषण, गणित पहेलियां,गणितीय सूत्र एवं गणित गीत के प्रतियोगिता में बच्चे सम्मिलित हुए ।

प्रथम पुरस्कार प्रिया भारती, लक्ष्य श्रीवास्तव, आर्यन राज, आदित्य कुमार,अंकुश कुमार, अनुज कुमार,अनुष्का कुमारी द्वितीय पुरस्कार पल्लवी,अभिषेक, आस्था कुमारी, आयुष कुमार, उत्कर्ष उमंग,उपलक्ष्य, वंशिका कुमारी एवं मानसी कुमारी को प्राप्त हुआ I कार्यक्रम का प्रारंभ आचार्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

आचार्य गोपाल महतो द्वारा गणित गीत का भी अभ्यास कराया गया। मेला के प्रमुख आचार्य शैलेश जी ने कविता के माध्यम से गणित विषय पर प्रकाश डाला। विद्यालय के सचिव डॉ नेहा राज ने कहा कि रामानुजन का गणित के प्रति जबरदस्त लगाव था I आज के दिन आप भैया बहनों को आशीर्वाद देती हूँ आप भी अपना नाम उज्जवल करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र ने सफल प्रतिभागी को पुरस्कार देते हुए कहा कि श्रीनिवास रामानुजन धार्मिक प्रवृति और शांत स्वभाव के एक चिंतनशील बालक भी थे I इस मौके पर विद्यालय के आचार्य जगन्नाथ झा,सरिता सिन्हा, यशवंत सिंह, रंजीत जायसवाल एवं लक्ष्मीकांत झा सहयोगी रहें।

श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर, फारबिसगंज के प्रांगण में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का मनाया गया जन्मदिन