किशनगंज में खनन विभाग की टीम पर बालू माफिया ने किया हमला,तीन घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज थाना अंतर्गत महीनगांव पंचायत में अवैध बालू के भंडारण की सूचना पर गई खनन विभाग की टीम व पुलिस टीम पर कुछ लोगों के द्वारा हमला कर दिया गया।अवैध बालू भण्डारण में संलिप्त लोगों ने टीम पर अचानक लाठी व डंडे से हमला कर दिया। घटना बुधवार की रात को घटी।हमले में खनन विभाग के वाहन का चालक व दो पुलिस कर्मी घायल हो गयें। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।

तीनों को हल्की चोटें आई थी। मामले में खान निरीक्षक सौरव गुप्ता के बयान पर सदर थाने में 6 नामजद व 10-12 अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी जा रही है।घटना की सूचना एसडीएम लतीफुर रहमान व एसडीपीओ गौतम कुमार सदर थाना पहुंचे और घटना को लेकर खान निरीक्षक से आवश्यक जानकारी ली। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि खनन विभाग को महीनगांव में कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से बालू भंडारण किये जाने की सूचना मिली थी।

सूचना मिलते ही खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह, खान निरीक्षण सौरभ गुप्ता पुलिस की टीम के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे।वहां टीम के द्वारा देखा गया की कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से बालू भंडारण किया जा रहा था।टीम के द्वारा अवैध भंडारण में शामिल लोगों को जैसे ही रोका गया।उन लोगों पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से अचानक हमला कर दिया।हमले में अवर निरीक्षक बिनोद कुमार को भी चोटें आई।हमले के बीच पुलिस व खनन विभाग की टीम किसी तरह से वहां से निकली।एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा की मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा।

किशनगंज में खनन विभाग की टीम पर बालू माफिया ने किया हमला,तीन घायल

error: Content is protected !!