किशनगंज /पोठिया/इरफान
भाई-बहन के अटूट प्रेम को समर्पित भाई दूज का त्योहार बुधवार को प्रखण्ड भर में धूमधाम से मनाया गया।बहनों ने भाई को तिलक कर भगवान से उनकी लंबी उम्र, सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।वहीं भाइयों ने भी बहन को रक्षा का वचन देते हुए उन्हें शगुन के रूप में पैसे व गिफ्ट दिए।
विवाहिता महिलाएं इस पावन पर्व पर मायके आईं और भाइयों को तिलक किया।भाई-दूज के इस पर्व पर बाजारों में जहां काफी रौनक थी,वहीं सड़कों पर पूरे दिन रुक-रुक कर जाम लगा रहा।भाई-दूज पर्व के अवसर पर मिठाइयों व नारियल की दुकानों पर खासी भीड़ रहीं।
महिलाओं ने भाइयों के लिए मिठाइयां और गोले खरीदे।इसके अलावा भाइयों ने भी बहनों को देने के लिए उपहार खरीदे।सुबह ही महिलाएं नहा-धोकर तैयार हो गईं तथा भाई-दूज की कहानी सुनने के पश्चात भाइयों को तिलक का टीका किया।
Post Views: 134