मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे दो चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत झिलझिली हाट से दिन दहाड़े सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने खदेड़कर दबोच किया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनो युवकों की जमकर पिटाई की ।इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। वही ग्रामीणों द्वारा बहादुरगंज थाने की मामले की सूचना दी गई।

जिसके बाद मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाअध्यक्ष बहादुरगंज राजन कुमार पहुंचे और काफी जद्दोजहद के बाद ग्रामीणों के कब्जे से दोनो युवकों को छुड़वा कर थाना लाया गया ।गिरफ्तार चोर अररिया जिले के कालियागंज के रहने वाले बताए जा रहे है। वही युवकों में से एक जिला परिषद सदस्य का पोता बताया जाता है ।फिलहाल पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है।

मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे दो चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

error: Content is protected !!