अलग अलग कारवाई में शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शराब की खेप के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा गया जेल

किशनगंज /सागर चन्द्रा


उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्ताऱ किया है। दोनों तस्कर बंगाल से शराब खरीद कर उसे किशनगंज के रास्ते अररिया ले जा रहा था। लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने संदेह के आधार पर बीआर 38 एबी 1649 नंबर की बाइक को रोका।

तलाशी लेने पर बाइक की डिक्की से 180 एम एल की 13 टेट्रा पैक शराब बरामद कर ककुरवा बस्ती अररिया निवासी मो.सुफियान और जमाल को गिरफ्ताऱ कर बाइक भी जप्त कर ली गई। गिरफ्ताऱ आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

वही एक अन्य कारवाई में टाउन थाना पुलिस ने शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्ताऱ किया है। शहर के चूड़ीपट्टी के समीप डेढ़ लीटर शराब के साथ मोहिउद्दीनपुर निवासी अनवर हुसैन पिता अब्दुल रहमान को गिरफ्ताऱ कर लिया गया। गिरफ्ताऱ आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहतकेस दर्ज कर रविवार को उसे जेल भेज दिया।

अलग अलग कारवाई में शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

error: Content is protected !!