किशनगंज:डीएम के निर्देश पर गठित कमेटी द्वारा शहर में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की गई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

प्रभारी जिलाधिकारी, स्पर्श गुप्ता के आदेशानुसार किशनगंज शहरी क्षेत्र में कार्यरत अल्ट्रा साउंड केंद्र की जांच गठित समिति के द्वारा की गई। संध्या 5 -6 बजे अपराह्न में हुए औचक निरीक्षण में प्रायः अल्ट्रा साउंड केंद्र बंद पाए गए। अर्श डिग्नॉस्टिक सेंटर,बोर्गस अल्ट्रासाउंड,रक्षा अल्ट्रासाउंड, भरत स्कैन सेंटर पर जांच की गई। सभी केंद्र पर सोनोग्राफी करने वाले चिकित्सको के उपलब्ध रहने का समय,केंद्र खुलने और बंद रहने का समय,चिकिसको की डिग्री, पेय जल उपलब्धता,ओपीडी रजिस्टर संधारण व अन्य कई बिंदुओं पर जांच की गई है।


बता दें कि विभागीय निर्देश पर प्रभारी डीएम ने त्रिसदस्यीय कमिटी गठित की है। समिति में दो चिकित्सक और एक प्रशासनिक अधिकारी को रखा गया है।शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग अलग समिति गठित है।

किशनगंज:डीएम के निर्देश पर गठित कमेटी द्वारा शहर में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की गई

error: Content is protected !!