अररिया में एसएसबी और तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ ,क्रॉस फायरिंग के दौरान एसएसबी 56वीं वाहिनी के कमांडेंट हुए जख्मी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट :बिपुल विश्वास

 अररिया के घुरना थाना क्षेत्र में एसएसबी और तस्करों के बीच भीषण मुठभेड़ हुआ है। जिसमें दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोली चली है। मौके पर क्रॉस फायरिंग के दौरान एसएसबी 56वीं वाहिनी के कमांडेंट जख्मी हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है। वहीं सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर भी गम्भीर रूप से ज़ख़्मी हुआ है। घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

युवक को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मामला घूरना थाना क्षेत्र के पथराहा की है। जहां पर तस्करी कर रहे अपराधियों को एसएसबी के जवानों ने घेर लिया और फिर मुसीबत में फंसता देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी ।

फारबिसगंज डीएसपी सहित आला अधिकारियों ने मुठभेड़ स्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया है और कई थानों की पुलिस को इलाके में तैनात कर दिया गया है।बताया जाता है।की बार्डर पर गांजा तस्करों का विडियो बनाने और रोकने के दौरान घटना हुई है। फिलहाल एसएसबी के अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं।

[the_ad id="71031"]

अररिया में एसएसबी और तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ ,क्रॉस फायरिंग के दौरान एसएसबी 56वीं वाहिनी के कमांडेंट हुए जख्मी

error: Content is protected !!