किशनगंज /प्रतिनिधि
सदर थाना क्षेत्र के फुलवारी के पास नदी किनारे शनिवार को एक युवक का शव मिला।मृतक विजय सहनी 30 वंर्ष, छह फरवरी से लापता था।सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन जुट गई।शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया।इधर मौके पहुंचे परिजन व आसपास के लोग घटना का विरोध जताते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करने लगें।वही युवक विजय के लापता होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को भी दी थी।लापता होने के छह दिनों बाद युवक विजय का शव मिलने से हर कोई हैरान है।
मृतक युवक जिस दिन लापता हुआ था उसी दिन उसकी मां से फोन पर बात भी हुई थी।उस समय विजय ने अपनी मां से कहा था कि मेरा मोबाइल स्विच ऑफ हो रहा है।इसके बाद तब से अब तक मोबाइल स्विच ऑफ ही बता रहा था।लापता होने के दिन शाम में फुलवारी में ही आदिवासी टोला के पास मृतक विजय का जैकेट व साइकिल भी मिला था।
युवक विजय डेमार्केट में एक हार्डवेयर दुकान में काम करता था।मृतक के दो छोटे बच्चे भी है।नदी के पास से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर नदी किनारे पड़ी।लोगों ने पास आकर देखा तो युवक का शव देख लोगों के होश उड़ गए।इसके बाद घटना स्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी थी।वही से ही सदर थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी गई।प्रभारी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे।पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना के सम्बंध जानकारी ली।पुलिस ने परिजनों का बयान भी दर्ज किया।
इधर मृतक की पत्नी व परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल था।विजय साहनी का शव जैसे ही अस्पताल पहुंचा शव देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे।परिजनों के युवक की हत्या की आशंका जतायी है।एसडीओपी अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है।जो भी दोषी हैं उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने शीघ्र कार्रवाई की की मांग
भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप व युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित कौशिक ने मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस को युवक के लापता होने की जानकारी परिजनों के द्वारा दी गई थी।भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक एवं भाजपा प्रतिनिधि मंडल भी मौके पर पहुंचे व लोगों को शांत करवाया।