फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा जोगबनी को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जाम कर दिया है जिससे आवागमन बाधित है, जोगबनी नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि समेत सभी वार्ड पार्षद जोगबनी थाना के खिलाफ बॉर्डर पर धरना पर बैठ गए हैं, जोगबनी थानाध्यक्ष के खिलाफ जोगबनी बाजार भी पूरी तरह बंद है, मामला आज सुबह का है जब थानाध्यक्ष एक व्यक्ति के घर पर पहुँचे जहां उनपर एक गर्भवती महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया.
जिसके बाद जोगबनी नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि समेत कई वार्ड पार्षद थाना पहुंचे जहां थानाध्यक्ष ने सभी जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार किया। जिसके बाद आक्रोशित जनप्रतिनिधियों ने मुख्य सीमा को जाम कर दिया है और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं, सभी लोग थानाध्यक्ष की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं।
इस मौके पर मुख्य पार्षद प्रत्याशी रोहित यादव ने कहा जोगबनी थानाध्यक्ष द्वारा गर्भवती महिला के साथ दुर्व्यवहार किया गया है जिसकी जानकारी के बाद सभी जनप्रतिनिधि थाना गए जहां थानाध्यक्ष द्वारा दुर्व्यवहार किया गया. जबतक थानाध्यक्ष की बर्खास्तगी नही होगी तब तक धरना पर बैठे रहेंगे, थानाध्यक्ष द्वारा बिना महिला सिपाही के एक गर्भवती महिला के साथ दुर्व्यवहार बर्दास्त नही किया जाएगा. वहीं पीड़ित महिला ने बताया सुबह में थानाध्यक्ष पुलिसकर्मियों के साथ मेरे घर आये उस वक़्त हम बाथरूम में थें जहां से उन्होंने मुझे घसिट कर निकाला और दुर्व्यवहार किया।