किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान ने सभी कर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई ।इस मौके पर प्रखंड कर्मी, अंचल कर्मी, बाल विकास परियोजना कार्यालय के कर्मी तथा सभी बीएलओ ने शपथ लिया. शपथ के बाद बीडीओ ने सभी को अपने स्तर से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने को कहा।
वही टेढ़ागाछ थाना में भी थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला के नेतृत्व में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ जहां उनके द्वारा सभी को शपथ दिलवाई गई ।गौरतलब हो की हर साल पूरे देश में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है ।शपथ में हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है की हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे एवम स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अछुन्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म,वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
शपथ पत्र को बीडीओ ने पढ़ा एवं मौके पर मौजूद सभी कर्मियो के द्वारा दोहराया गया ।इस मौके पर
प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान प्रखंड प्रमुख कैसर रजा मुखिया संघ के अध्यक्ष तसनीम अतहर प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार मंडल प्रधान लिपिक अनिल कुमार मंडल पंचायत सचिव बालकृष्ण पासवान ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक विजय कुमार, संतोष कुमार शर्मा, किरण कुमार सिंह, सहित दर्जनों मतदाताओं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

