एक शिक्षिका के रूप में अनमोल “निधि” है निधि चौधरी- बंशीधर बृजवासी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 126 वीं जयंती के मौके पर शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सहित शिक्षकों ने तैयबपुर स्थित निधि चौधरी के निवास स्थान पर उनके तैलीय चित्र पर मालार्पण के पश्चात कवयित्री सह शिक्षिका निधि चौधरी को बांग्लादेश में सम्मानित किए जाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर बृजवासी की अनुशंसा के साथ जिले के शिक्षकों के समूह ने निधि को बधाई दी है।

बताते चले कि परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर बृजवासी ने पूरे बिहार के शिक्षकों की ओर से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। और उनकी टीम के शिक्षकों ने निधि चौधरी के आवास पर पहुंच कर शॉल बुके और गिफ्ट इत्यादि दे कर अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी। बताते चले कि शिक्षिका निधि चौधरी बचपन से ही साहित्य कार्य मे तल्लीन है। इस के लिए उन्हें महज 13 वर्ष की उम्र में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ए पी जे अब्दुल कलाम ने बधाई पत्र भी भेजा था। वर्तमान समय मे देश के विभिन्न राज्यो सहित बांग्लादेश में भी काव्यपाठ कर चुकी हैं।

इतना ही नहीं इन्हें अंतरराष्ट्रीय हिंदी समिति यू एस ए द्वारा हिंदी सेवा सम्मान, सुभद्रा कुमारी चौहान पुरुष्कार, महादेवी वर्मा पुरुस्कार, स्वामी विवेकानंद पुरुस्कार सहित दर्जनों सम्मान मिल चुकें हैं। निधि एक अच्छी कवयित्री होने के साथ एक बहुत कर्मठ और लगनशील शिक्षिका भी है। उनके विद्यालय के क्रियाकलापों को अक्सर सराहा जाता है। निधि के घर पर पहुँच कर बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष शाहनवाज़ राही,जिला महासचिव अरूण कुमार ठाकुर, प्रमंडलीय अध्यक्ष निलेश भारती,प्रखंड महासचिव तपेश वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष इकबाल अहमद,जेबा आरा सामिल रहे।

एक शिक्षिका के रूप में अनमोल “निधि” है निधि चौधरी- बंशीधर बृजवासी

error: Content is protected !!