किशनगंज /प्रतिनिधि
सोमवार को नेहरु युवा केंद्र किशनगंज के तत्वधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर परिक्रमा दिवस का आयोजन स्थान सेंट्रल इंग्लिश स्कूल, मोहिउद्दीनपुर, किशनगंज में किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन सेंट्रल इंग्लिश स्कूल के निदेशक मोहम्मद कमरुज्जमां साहब ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और विद्यालय के सभी शिक्षकगण उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होकर सभी प्रतिभागियों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का मंच संचालन मोहम्मद शाहजहां अंसारी लेखा एवं कार्यक्रम सहायक ने किया । मुख्य अतिथि मोहम्मद कमरुज्जमा ने उपस्थित प्रतिभागियों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की हमारे देश को आजाद करने में उन्होंने आजाद भारत फौज का गठन किया और जय हिंद का नारा दिए। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक मनोज कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह और अभिषेक कुमार राय ने भाग लिए ।साथ ही जीविका मार्गदर्शन कार्यशाला मैं भी के बारे में सभी युवाओं को उनकी जीविका कैसे बेहतर हो इसके लिए भी मार्गदर्शन किया गया। अंत में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद शाहजहां अंसारी के द्वारा किया गया।

