गुलाबी नोट का दर्शन हुआ दुर्लभ,अविलंब बंद किए जाए 2000 रुपए के नोट -सुशील मोदी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:बीजेपी के राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने दो हजार के नोट को बंद किए जाने की मांग की है ।राज्य सभा में श्री मोदी ने कहा की बाजार में गुलाबी नोट का दर्शन दुर्लभ हो चुका है और एटीएम से नही निकल रहा है। उन्होंने आगे कहा की सरकार को इसपर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। श्री मोदी ने कहा की जब नोट बंदी हुई थी तब एक हजार और पांच सौ के नोट को तेजी से बदलने के लिए 2000 के नोट छापे गए थे।

लेकिन पिछले तीन वर्षो से आरबीआई ने इसकी प्रिंटिंग बंद कर दी है। श्री मोदी ने कहा की बड़ी संख्या में दो हजार के नकली नोट पकड़े जा रहे है साथ ही लोगो ने जमा कर रखा है।श्री मोदी ने कहा की दो हजार के नोट का इस्तेमाल सिर्फ अवैध कार्यों में हो रहा है।वही उन्होंने चौकाने वाला खुलासा करते हुए कहा की कुछ स्थानों पर यह नोट ब्लैक में मिल रहा है।

श्री मोदी ने टेरर फंडिंग ,मनी लांड्रिंग सहित बड़े अपराधो में नोट के इस्तेमाल का आरोप लगाया है।श्री मोदी ने कहा की दुनिया के तमाम देशों यथा अमेरिका ,चाइना,ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों का जिक्र करते हुए कहा की इन देशों में 100 डॉलर के नोट है न की 1000 डॉलर के नोट का प्रचलन है।इसलिए जब भारत में एक हजार के नोट को बंद कर दिया गया तो दो हजार के नोट के प्रचलन का कोई औचित्य नहीं है।

वही उन्होंने कहा की सरकार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रही है इसलिए दो हजार के नोट को बंद कर दिया जाना चाहिए।वही उन्होंने कहा की आम नागरिकों को एक से दो साल का समय दिया जाना चाहिए की वो तय समय में नोट को बैंक में जमा करवा दे।श्री मोदी ने कहा की अगर ब्लैक मनी को बंद करना है तो दो हजार के नोट को बंद करना आवश्यक है।

गुलाबी नोट का दर्शन हुआ दुर्लभ,अविलंब बंद किए जाए 2000 रुपए के नोट -सुशील मोदी 

error: Content is protected !!