
किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने दो अलग अलग कार्रवाई कर 131 लीटर शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त दो वाहनों को जब्त किया है। पहली कार्रवाई ठाकुरगंज बाजार समिति के समीप की गई। जहां सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन संख्या डीएल 4 सीएनबी 3666 की तलाशी लेने पर वाहन की डिक्की और सीट के नीचे छिपा कर रखे विभिन्न ब्रांड की 130.560 लीटर विदेशी शराब बरामद होते ही दिघलबैंक थाना क्षेत्र के कचरी बस्ती निवासी चालक मो.नसीम पिता निजाम अलीको गिरफ्तार कर लिया गया।
जबकि दूसरी कार्रवाई फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर की गई। जहां डब्ल्यू बी 74 बीई 9875 नंबर की स्विफ्ट कार की तलाशी में .750 एम एल विदेशी शराब बरामद होते ही साहपाड़ा एनजेपी निवासी चालक रंजीत सरकार पिता निशी सरकार सहित जलपाईगुड़ी निवासी मानिक सरकार पिता काशीनाथ सरकार को गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच के दौरान गिरफ्तार दोनों आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर मंगलवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।