मिलिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज से चोर लाखों रुपए का समान चुरा कर हुए नौ दो ग्यारह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

प्रखंड के भेड़ियाडांगी ब्लॉक के पास मिलिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में चोरो ने लाखों रुपए के समान चुरा कर नौ दो ग्यारह हो गए. रविवार को कॉलेज परिसर से इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण कम्प्यूटर आदि की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. चोरी की घटना को लेकर कॉलेज के निदेशक दानिश इकबाल ने सोमवार को सदर थाने में एक आवेदन दिया है. दिए गए आवेदन के अनुसार सतरह कंप्यूटर, एक प्रिंटर, एक प्रोजेक्टर, ध्वनि बॉक्स सिस्टम, एक एम्पलीफायर तौलिया आदि की चोरी हुई है. जिसकी राशि करीब चार से पांच लाख रुपए आंकी गई है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चोरी की घटना की जांच में जुट गई है. कॉलेज के कर्मी ने बताया कि रविवार की रात को किशनगंज मिलिया किशनगंज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एवं मिलिया पॉलिटेक्निक और मिलिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल के परिसर में चोरी हुई है. चोर पहले महिला आईटीआई कॉलेज का ग्रिल काटकर कॉलेज कैंपस में घुसे कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.

कॉलेज के कर्मी जब सुबह कमरे के पास पहुंचे तो देखा की उक्त कमरे का ताला टूटा हुआ था और कमरे में सामान बिखरा पड़ा था. बदमाश कॉलेज के पीछे के रास्ते से अंदर प्रवेश किये थे. इधर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
कॉलेज के निदेशक दानिश इकबाल ने बताया कि चोरो अपने साथ 17 कंप्यूटर, 1 प्रिंटर, 1 प्रोजेक्टर, ध्वनि बॉक्स सिस्टम, 1 एम्पलीफायर आदि सामान लेकर गए है. उन्होंने बताया कि मामले में लिखित जानकारी किशनगंज थाना को दी गयी है. फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है.

मिलिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज से चोर लाखों रुपए का समान चुरा कर हुए नौ दो ग्यारह

error: Content is protected !!