कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर अधौरा घाटी के पास से भगवानपुर पुलिस ने 30 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ मैजिक वाहन को जब्त किया। वहीं इस दौरान पुलिस ने मैजिक के चालक समेत दो तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब तस्कर सह मैजिक का चालक संतोष कुमार यूपी के पन्नूगंज थाना के कादल थाना के गांव दुघी निवासी व सुजीत कुमार गांव संडा थाना पन्नूगंज यूपी का रहनेवाला है।
बता दें कि थानेदार अनिल प्रसाद को गुप्त सूचना मिली कि अधौरा की घाटी से एक मैजिक में लादकर अंग्रेजी शराब का खेप लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थानेदार अध्यक्ष ने एसआइ मनीष कुमार के साथ पुलिस बल को उक्त स्थल पर भेजा। जहां टोड़ी चेक पोस्ट के समीप अधौरा की तरफ से आ रहे एक मैजिक वाहन को रुकवाया। इस दौरान पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो मैजिक के अंदर बनाये गये तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ। जब पुलिस ने शराब की गिनती की तो मैजिक के तहखाने से 30 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। थानेदार ने बताया कि उक्त् कार्रवाई के बाद दोनों धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।