टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय सभागार में आयोजित तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में चौथे चरण के लिए गुरूवार को तीन पंचायतों के वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के मटियारी, डाकपोखर एवं बैगना पंचायत के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षक ट्रेनर के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

गुरुवार को उपस्थित ट्रेनर के द्वारा वार्ड सदस्यों को वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के दायित्व एवं मुख्यमंत्री पेयजल योजना का रखरखाव,लघु मरम्मत एवं वृहद मरम्मत कार्य , प्रखंड अनुश्रवण एजेंसी का चयन सहित कई अन्य आवश्यक जानकारी दी गई। विदित हो कि मंगलवार से प्रारंभ हुए उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन पंचायतों के वार्ड सदस्यों के लिए तीन दिवसीय निर्धारित किया गया था।, इसी तरह प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के वार्ड सदस्यों को वारी वारी से प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण के कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

मौके पर प्रखंड कार्यपालक सहायक सोनू कुमार, पंचायत कार्यपालक सहायक लक्ष्मी नारायण सिंह एवं नरेश मरांडी के साथ अब्दुल कयूम लक्ष्मी साह, नूर आलम, जीतेन्द्र मंडल, के साथ अन्य वार्ड सदस्य मौजूद रहे।

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय सभागार में आयोजित तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

error: Content is protected !!