किशनगंज/सागर चन्द्रा
मुख्यालय के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने जिले की विभिन्न चेकपोस्ट पर सघन जांच अभियान चलाया। किशनगंज और अररिया की टीम ने संयुक्त रूप से बंगाल की दिशा से आने वाली वाहनों और व्यक्तियों की जांच की। जांच के दौरान शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
रूईधासा वार्ड नंबर 23 निवासी गुलाम मोइउद्दीन पिता हैदर अली के पास से पांच बोतल विदेशी शराब, चुरली कुर्लीकोट निवासी मुकेश अनन्य पिता ललन साह के पास से एक बोतल विदेशी शराब, अरवल निवासी चंद्र विनय कपूर के पास से एक बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।
जबकि बाइक सवार घोघरडीहा मधुबनी निवासी राजीव कुमार झा पिता शंभु नाथ झा और मोदीनगर गाजियाबाद यूपी निवासी प्रदीप कुमार पिता प्रेमलाल के पास से एक बोतल शराब बरामद होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। गुरुवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।