अररिया :महादलित नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप के तीन आरोपी को पुलिस ने दबोचा,घटना में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी बांका से बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया  /अरुण कुमार 

नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।मालूम हो की अररिया के फुलकाहा थाना क्षेत्र के एक गांव से 19 अगस्त की रात ग्यारह बजे एक पिकअप गाड़ी पर सवार छह से सात अज्ञात बदमाशों ने सड़क के किनारे गर्मी के कारण टहल रही महादलित नाबालिग छात्रा को अगवा कर गैंगरेप की घटना को अंजाम  दिया था और बीस किलोमीटर दूर फारबिसगंज के परवाहा में नहर के पास सुनसान इलाके में छोड़ दिया था। मामले में अररिया जिला पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी संख्या आरजे18जीबी-7884 को भी बांका जिला के अंतर्गत रजौन थाना क्षेत्र के तेरहमाइल गांव से बरामद करने में सफलता प्राप्त की।अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ पूरी तरह से वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।मालूम हो की घटना के बाद पीड़िता के पिता के बयान पर फुलकाहा थाना कांड संख्या-100/2022 दिनांक-20.08.2022 धारा-363,365,376,376(डी)(बी),34 भादवि,04,06 पोक्सो एक्ट एवं 3(2)(भी) अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई थी।

एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कांड दर्ज होने के पश्चात ही एसडीपीओ फारबिसगंज के नेतृत्व में केस के अनुसंधान और छापेमारी के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था। अनुसंधान के क्रम में तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के आधार पर कांड में संलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित किया गया। एसपी ने बताया कि अररिया एवं सुपौल जिले में करीब चार सौ सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन तथा विभिन्न जिलों के कई जगहों का टावर डंप कर तकनीकी अनुसंधान किया गया, जिसके आधार पर कांड में संलिप्त तीन अभियुक्त को मधुबनी एवं बांका जिला से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी पश्चात और प्राथमिकी अभियुक्त मो शहिद खान पिता-मो. इसराइल,साकिन-सिगरावट, थाना- भिंडका, जिला-फिरोजपुर, हरियाणा वर्तमान में ससुराल भरोल भैरव स्थान, थाना- भैरव स्थान, जिला-मधुबनी ने  अपराध स्वीकार किया और स्वीकारोक्ति बयान में उन्होंने अपने अन्य छह साथियों के साथ मिलकर घटना को करने की बात स्वीकार किया।

 उनके स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को बांका जिला के अंतर्गत रजौन थाना क्षेत्र के तेरहमाइल गांव से बरामद किया गया एवं अन्य आरोपी मो. जावेद को गिरफ्तार किया गया। मो. शाहिद खान के अलावे पुलिस ने हरियाणा के जिला -नुहु, थाना-पुण्यहाना के सिरोली गांव के रहने वाले मो. जावेद पिता-अस्सर एवं मो. फकरु उर्फ फखरुद्दीन पिता- स्व. इस्लाम को गिरफ्तार किया गया।एसपी ने बताया की घटना के अनुसंधान एवं छापेमारी के लिए गठित स्पेशल पुलिस टीम में फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित अन्य कर्मियों को रखा गया।एसपी ने कांड की अग्रतर अनुसंधान जारी रहने की बात कही।

अररिया :महादलित नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप के तीन आरोपी को पुलिस ने दबोचा,घटना में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी बांका से बरामद

error: Content is protected !!