किशनगंज / टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुहिया के छात्र छात्राओं एवं शिक्षक व शिक्षकों के द्वारा गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर जागरूकता रैली निकाली गई। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चों ने लोगों को साक्षरता के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुहिया रहमतपुर के बच्चों ने शिक्षक सहेंद्र प्रसाद एवं टोला सेवक मिथिलेश कुमार मांझी एवं तालिमी मरकज के मार्ग-दर्शन में सुहिया गाव एवं बाजार तथा टोले की परिक्रमा करते हुए लोगों को बेटी को शिक्षित करने का संदेश दिया। इस दौरान हाथ में तख्त लिए हुए बच्चों ने एक बेटी पढ़ गई सात पीढ़ी तर गई, बेटा को पढ़ाना फर्ज है तो बेटी में क्या हर्ज है जैसे कई नारे भी लगाए। प्रधानाध्यापक मनोज मंडल ने कहा कि आज के समय में एक समान शिक्षा की जरूरत है। जिससे हर वर्ग अपने बच्चों को शिक्षित कर सके। मौके पर सोनाक्षी सिन्हा,रेखा देवी, मिथिलेश कुमार मांझी, सहेली बेगम,राशीदा परवीन, सहेंद्र प्रसाद एवं अन्य स्कूल के शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।