किशनगंज :मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को लोगो ने दबोचा ,पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को आक्रोशित लोगों के चंगुल से छुड़ा कर अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस टाउन थाना में आरोपी से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार चुड़ाकुट्टी निवासी अयाजुद्दीन मोतीबाग मे कबाड़ खरीदने के लिए घुम रहे थे इसी दौरान उनके मोबाइल पर किसी का फोन आ गया और वे मोबाइल से बात करने लगे। इसी दौरान तेघरिया निवासी बदमाश धीरज कुमार ने उनसे मोबाइल छीन कर फरार हो गया। पीड़ित के द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने दूर तक पीछा कर उसे दबोच लिया।

किशनगंज :मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को लोगो ने दबोचा ,पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

error: Content is protected !!