कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
गुरुवार को जिला पदाधिकारी श्री नवदीप शुक्ला के द्वारा बाजार समिति मोहनिया का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा आम नगर पालिका निर्वाचन 2022 के निमित्त बज्रगृह एवं मतगणना हॉल के निर्माण से संबंधित तैयारियों का जायजा लेने के लिए बाजार समिति मोहनिया का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को भवन की मरम्मती, साफ सफाई इत्यादि को ससमय पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मोहनियां, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनियां, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, सहायक अभियंता भवन निर्माण विभाग एवं संबंधित कर्मीगण उपस्थित थे। गौरतलब है कि जिले में पांच नगर निकाय का चुनाव होना है।
पांच नगर निकाय में भभुआ नगर पर्षद व मोहनिया नगर पंचायत के अलावे नवगठित रामगढ़ नगर पंचायत, कुदरा नगर पंचायत व हाटा नगर पंचायत है। नगर पंचायत चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए तरह तरह के लोभ दे रहे हैं। सुबह से देर रात तक भावी प्रत्याशी मतदाताओं की जी हजुरी करने में लगे हैं। मतदाताओं के नाराजगी को बखूबी दूर करने में भावी प्रत्याशी लगे हुए हैं।