जवान बेटे की मौत का सदमा बर्दास्त नही कर पाई मां,अस्पताल में भर्ती
किशनगंज /सागर चन्द्रा
रूईधासा निवासी रोहित मौत मामले के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मौत के कारणों को लेकर संशय अब भी बरकरार है। पुलिस जहां मामले को महज दुर्घटना मान रही है, वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। बहरहाल इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्वतः हो जाऐगा।
वहीं मंगलवार को परिजन की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताते चलें कि सोमवार सुबह छैतन टोला रमजान पुल के समीप रोहित को मृत पाया गया था। उसके सिर पर गहरे जख्म थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
घटना के वक्त मृतक के परिजन पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए सिलीगुड़ी गये थे। जवान बेटे के मौत की खबर सुनते ही मां भी बीमार हो गई। उसे आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में तबीयत बिगड़ जाने पर उन्हें एमजीएम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।