किशनगंज :डीएम श्रीकांत शास्त्री ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अस्पताल कर्मियों में मचा हड़कंप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

डीएम श्रीकांत शास्त्री ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। देर शाम डीएम को अचानक देख अस्पताल कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। निरीक्षण के क्रम में अस्पताल की कुव्यवस्था देख डीएम भड़क उठे। अस्पताल में सर्वत्र फैली गंदगी के अंबार को देखकर डीएम इतने भड़क उठे कि उन्होंने संबंधित ऐजेंसी के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई का निर्देश दे दिया।

वहीं डयूटी पर तैनात चिकित्सक और कर्मियों को ड्रेसकोड में ना देख उन्होंने गहरी नाराजगी प्रकट की और जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने मरीजों को उपलब्ध सुविधाएं,डॉक्टर, एएनएम , पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति आदि का भी जायजा लिया।
उन्होंने मौके पर ही सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षक को फोन कर संबंधित के विरुद्ध कारण पृच्छा नोटिस जारी करने के साथ साथ व्यवस्था में सुधार लाने का भी निर्देश दिया।

किशनगंज :डीएम श्रीकांत शास्त्री ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अस्पताल कर्मियों में मचा हड़कंप

error: Content is protected !!