शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली पारा मेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ने 13 शिक्षकों को किया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर दिल्ली पारा मेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के द्वारा 13 शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ताफहिन रहमान ने कहा कि शिक्षकों का साम्मान अर्थात पूरे राष्ट्र का सम्मान
शिक्षक ही समाज के सूत्रधार एवं बच्चों के लिए पथ प्रदर्शक का काम करते हैं।संस्था के प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद मिन्हाज अनवर ने भी शिक्षकों के कार्य के लिए उनका आभार प्रकट किया ।


कार्यक्रम में संस्था के मैनेजर वशिद आलम काउंसलर दीपा सिंह का भी अभूतपूर्व सहयोग रहा ।श्री मती पद्मा भारतीय ने कहा की शिक्षक है युग निर्माता छात्र राष्ट्र के भाग्य विधाता। उन्होंने कहा कि शिक्षकों सम्मान सदियों से होता आ रहा है और होता रहेगा जरूरत है हममें शिक्षकोचित गुणों का होना।
कार्यक्रम में जिन्हें सम्मानित किया गया उनके
नाम इस प्रकार हैं -श्रीमती पदमा भारतीय ,रफ़त साहीन,कामेश्वर प्रसाद सिंह, साद अबूजर ,सईदूर रहमान, मोहम्मद इक़बाल,राजेंद्र लाल,अभय चौधरी मोहम्मद,मिन्हाज अनवर, सवाना आजमी, अन्तीलाल पटेल और मोहम्मद का आसिफ़ रजा

[the_ad id="71031"]

शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली पारा मेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ने 13 शिक्षकों को किया सम्मानित

error: Content is protected !!