किशनगंज :शिक्षक का ओहदा समाज में सबसे बढ़कर, उनसे बड़ा कोई नही -एसपी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सावित्रीबाई फुले शिक्षा सम्मान पत्र देकर 35 शिक्षक शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित

किशनगंज /गलगलिया/दिलशाद रहमान

सोमवार को गलगलिया सहित आसपास के क्षेत्र के सभी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों में देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। वहीं इस मौके पर गलगलिया में स्थित रीगल रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा सामाजिक सरोकार एवं उत्थान कार्यक्रम के तहत शिक्षक दिवस के मौके पर उत्क्रमित उच्च सह मध्य विद्यालय गलगलिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉ एनामुल हक़ मेंगनू उपस्थित रहे। रीगल रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अनिल किशोर पुरिया द्वारा मुख्य अतिथि एसपी डॉ अनामुल हक़ मेंगनू को अंगवस्त्र पहनाकर व फूलों की गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। वहीं मुख्य अतिथि एसपी एनामुल हक मेंगनू , रीगल रिसोर्सेज के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल किशोर पुरिया, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान और भातगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस दौरान सर्वप्रथम राष्ट्र गान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं इस मौके पर एसपी डॉ एनामुल हक़ मेंगनू ने अपने संबोधन में कहा की हर साल देश भर में 5 सितंबर के दिन शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। आज शिक्षक नहीं बल्कि गुरु दिवस है प्राचीन काल में पढ़ाई के दौरान डिग्रियां नहीं मिला करती थी बाद में शिक्षा के लिए डिग्रियां मिलने लगी। पहले गुरु ही समाज के बच्चों को शिक्षित करते थे इसके लिए डिग्रियां नहीं देते थे।वहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षकों के सम्मान में कमी आई है इसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं क्योंकि शिक्षक से बढ़कर समाज में और कोई बड़ा नहीं है।

आज अगर कोई भी बड़ा अधिकारी हो या अन्य उसके पीछे गुरु का ही सबसे बड़ा योगदान रहा है इसलिए वे समाज में पहले सम्मान पाने वाले व्यक्ति हैं। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान रिगल रिसोर्सेस कंपनी की ओर से एसपी डॉ एनामुल हक़ मेंगनु के हाथों पंचायत के कुल 35 शिक्षक शिक्षिकाओं को सावित्रीबाई फुले शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं रीगल रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से सीएसआर स्कीम के तहत विद्यालय में सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों को बैठने के लिए कुर्सी टेबल, बेंच, बिजली पंखा, व हाथ धोने के लिए हैंड बेसिन, कंप्यूटर, ट्यूब व स्ट्रीट लाइट, वाटर प्यूरीफायर एवं डस्टबिन सहित आदि सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने कंपनी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम के मौके पर कंपनी के सीएसआर हेड उर्मि चौधरी, श्रुति किशोर पुरिया, करण किशोर पुरिया, आदित्य नाथ, सहित स्कूली बच्चों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :शिक्षक का ओहदा समाज में सबसे बढ़कर, उनसे बड़ा कोई नही -एसपी

error: Content is protected !!