किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज प्रखण्ड कार्यालय परिसर में बुनियाद केन्द्र में कार्यालय प्रभारी श्री इकबाल आसिफ से किशनगंज बिहार दिव्यांग संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात किया और दिव्यांग जन के समस्याओं पर चर्चा हुई ।जिसमे कार्यालय प्रभारी श्री इकबाल आसिफ ने दिव्यांगों को सहायता देने का आश्वासन दिया तदुपरान्त किशनगंज बिहार दिव्यांग संघ के पदाधिकारियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात कर दिव्यांगों के हित के बारे मे चर्चा किया।
जिसमे दिव्यांगों के दिव्यांगता परीक्षण के लिए सभी प्रकार की चिकित्सकों को उपलब्ध कराने के बारे में चर्चा हुई और बैट्री चालित तिपहिया वाहन 40 प्रतिशत के उपर सभी दिव्यांगों को बिना किसी परेशानियों के उपलब्ध हो के लिए आवेदन दिया ।
किशनगंज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परवेज आलम ने दिव्यांगों को हर सम्भव सहायता देने का और सरकार से अनुशंसा करने का आश्वासन दिया।
बुनियाद केन्द्र और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को मिलने किशनगंज बिहार दिव्यांग संघ के जिला अध्यक्ष मनिन्द्र प्रसाद “”पप्पू रौनियार”, जिला सचिव श्याम गुप्ता, जिला मिडिया प्रभारी प्रदीप कुमार प्रधान और प्रखण्ड अध्यक्ष सईदुल आदि उपस्थित रहे।