किशनगंज /सागर चन्द्रा
गस्त पर निकली उत्पाद विभाग की टीम ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर शराब की खेप के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। रामपुर चेकपोस्ट पर की गई कार्रवाई के दौरान माछमारा निवासी दीपक पोद्दार को एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
जबकि नेपालगढ़ कॉलोनी से सुब्रतो बोसाक पिता साधन बोसाक को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर सोमवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि इससे पूर्व भी कई बार उत्पाद विभाग की टीम ने सुब्रत को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन जमानत पर रिहा होते ही वह फिर से धंधे में लिप्त हो जाता है।
Post Views: 129