किशनगंज /सागर चन्द्रा
दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति और ससुराल वालों ने महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी। बेटी को पिटता देख जब उसकी मां उसे बचाने के लिए पहुंची तो ससुराल वालों ने उसके सिर पर रड से वार कर दिया। घटना में दोनों मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपड़ोस के लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर घायल ज्योति देवी और उसकी मां को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां अस्पताल रोड गांधी नगर निवासी पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी पड़ोस के ही रवि सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज की मांग कर उसे शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इस दौरान वह तीन बच्चों की मां भी बन गई। लेकिन प्रताड़ना का दौर खत्म नहीं हुआ। सोमवार को जब वह मायके में थी तो पति और ससुराल वालों ने एकबार फिर से उसपर हमला कर दिया।




Post Views: 142