किशनगंज /सागर चन्द्रा
गांव के दबंगों के द्वारा मदरसा पर कब्जा जमाने की नीयत से हेड मौलवी और सेक्रेटरी के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। का खुलासा सोमवार को उसवक्त हुआ जब पीड़ित पक्ष न्याय की गुहार लगाने के लिए एसपी इनामुल हक मैगनू के समक्ष जा पहुंचा। जहां मदरसा दारूल होदा, दिघलबैंक के हेड मौलवी असराफिल और सेक्रेटरी मनीर हुसैन ने बताया कि उनका बैरबन्ना चौक पर दवाई और किताब दुकान है।
गत 14 अप्रैल को खाड़ीटोला निवासी अयनुल हक,अबुल कलाम, हबीबुर्रहमान अपने साथियों के साथ पहुंचे और रंगदारी से मदरसा के नाम पर रुपयों की मांग करने लगे। पीड़ित के द्वारा इंकार किये जाने पर दबंगों ने उनके साथ बदसलूकी की और दुकान में तोड़फोड़ कर सारा सामान तहस नहस कर दिया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया और दोनों घायलों को इलाज के लिए टप्पू पीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित के लिखित शिकायत पर दिघलबैंक थाना में कांड संख्या 61/22 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इधर पीड़ित के द्वारा केस दर्ज किये जाने की जानकारी मिलते ही दबंगों ने गत रविवार को एकबार फिर से पीड़ित पर हमला बोल दिया। लेकिन पीड़ित किसी तरह जान बचाने में सफल हो गया और सोमवार को न्याय की गुहार लगाने एसपी के समक्ष जा पहुंचा।



