एमएलसी चुनाव को लेकर एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने थाना अध्यक्षों को दिए जरूरी निर्देश ,सभी बूथ पर पुलिस बल की रहेगी तैनाती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

सोमवार को होने वाले विधान परिषद चुनाव की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। इसके लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले के सातों प्रखंड के मतदाताओं के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया जाऐगा। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। एसपी इनामुल हक मैगनू ने बताया कि भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।

इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी बुथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस की तैनाती की जाऐगी। जिले के तीनों सर्किल के सर्किल इंस्पेक्टर को भी चुनावी डयूटी में लगाया गया है। इसके साथ ही थानाध्यक्ष को भी कई दिशानिर्देश दिये गए हैं। चुनाव के दौरान नेपाल और बंगाल की सीमाओं पर विशेष नजर रखी जाऐगी। पुलिस की विशेष टीम मतदान केंद्र के साथ साथ शहर में लगातार भ्रमणशील रहकर स्थिति पर अपनी नजर बनाए रखेगी। शहर की सीमा पर स्थित चेकपोस्ट पर भी सघन वाहन जांच किया जाऐगा। इसके साथ ही चुनाव के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों से कड़ाई से निपटने का निर्देश दिया गया है।

















एमएलसी चुनाव को लेकर एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने थाना अध्यक्षों को दिए जरूरी निर्देश ,सभी बूथ पर पुलिस बल की रहेगी तैनाती

error: Content is protected !!