टुकुरियाझार जंगल में लकड़ी चोरी करते समय गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

खोरीबाड़ी थाना अन्तर्गत टुकुरियाझार जंगल में लकड़ी चोरी करते समय गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । मृतक का नाम पाउसा सिंह बताया गया ।घटना को लेकर पुलिस व वन विभाग जांच में जुटी हुई है । मिली जानकारी अनुसार मंगलवार रात को टुकुरियाझार जंगल में लकड़ी तस्करों का एक दल लकड़ियों की चोरी करने आया था । सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे । इस दौरान वनकर्मियों के साथ लकड़ी तस्करों की झड़प हो गई ।

घटना के बाद एक लकड़ी तस्कर का गोली लगा शव बरामद किया गया । घटना में कार्शियांग डिवीजन के अधिकारी और दार्जिलिंग जिला पुलिस के ग्रामीण डीएसपी अचिन्त्य गुप्त, सर्किल इंस्पेक्टर सुदीप्त सरकार, नक्सलबाड़ी थाना ओसी इफ्तेखार उल हसन, खोरीबाड़ी थाना ओसी सुमन कल्याण सरकार सहित विशाल पुलिस वाहिनी की टीम तथा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ।पुलिस ने मौके से पेड़ के अलावा धारदार हथियार बरामद किए हैं । वहीं शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेज दिया है । पुलिस ने पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है ।

टुकुरियाझार जंगल में लकड़ी चोरी करते समय गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत,जांच में जुटी पुलिस