किशनगंज /इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत मे दामलबाड़ी में पहुंचकर लोगों से रूबरू होकर लोगों का हालचाल जाना। जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक कमरुल होदा लगातार अपने विधान सभा क्षेत्र का दौरा जारी रखा है।
इसी कड़ी के तहत श्री होदा ने सोमबार देर शाम तक गांवों में पहुंचकर लोगों से रूबरू होकर लोगों का हाल चाल जानने के बाद अलग अलग स्थानों पर लोगों की समस्याओं को सुने ओर लोगो को भरोसा दिलाया की वे उनकी समस्याओं को सम्वन्धित अधिकारियों के समक्ष रखेंगे। तथा समस्याओं की समाधान हेतु हर सम्भव प्रयास जारी रखेंगे।
उन्होंने क्षेत्र में धीमी गति से हो रही विकास को लेकर चिंता जताया है। इस दौरान श्री होदा ने दामलबाड़ी बाज़ार के लोगो से भी भेंट की ओर वंहा भी लोगों लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। इस मौके पर दामलबाड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया कमालुद्दीन,राजद के आलमगीर,सहित ग्रामीण मौजूद रहे।