• कालाजार से बचाव के लिए सिंथेटिक पायरोथाइराइड का छिड़काव
प्रथम चक्र में 66 दिनों तक किया जाना है छिड़काव
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले में कालाजार उन्मूलन के लिए सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने छिड़काव दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| बरसात में मलेरिया, कालाजार रोग बढ़ने की संभावना रहती है । इससे बचाव के लिए घरों, खुले मैदानों, नालियों, या बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों, पानी जमा हुए स्थानों पर मलेरिया, कालाजार के मच्छरों की पैदाइश को रोकने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव बेहद जरूरी होता है। इन सभी रोगों से बचाव के लिए मच्छड़दानी का प्रयोग जरूर करना चाहिए। सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया जिले में कालाजार उन्मूलन को लेकर आईआरएस (इनडोर रेसीडुअल स्प्रे) जिले की कुल 66605 घरों की कुल 350539 की आबादी लक्ष्य है। उन्होंने बताया छिड़काव दल प्रिंटेड पंजी, माइक्रो प्लान और सभी जरूरी सामान के साथ क्षेत्र में कालाजार उन्मूलन अभियान में जुटा हुआ है। लगातार इसका अनुश्रवण भी किया जायेगा । इस बार यह छिड़काव 15 जुलाई से अगले 66 दिनों का है।
19 छिड़काव दल 07 प्रखंडों के 52 लक्षित ग्राम में चला रहा मुहिम:
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया 19 छिड़काव दल 07 प्रखंडों के 52 लक्षित ग्राम में अभियान चला रहां है । इस चक्र में कोरोना काल में दो गज की दूरी और घर में दो गज दवा का छिड़काव कालाजार से बचाव में जरूरी’ का नारा दिया गया है। एक छिड़काव दल को प्रतिदिन 50 घरों में सिंथेटिक पायरोथाइराइड दवा का छिड़काव करना है। माइक्रो प्लान में स्पष्ट रूप से बता दिया गया है कि किस दिन किस घर से किस घर तक दवा का छिड़काव करना है। उन्होंने बताया कि कालाजार बालू मक्खी के काटने से होता है। दवा का छिड़काव बालू मक्खी को मारने के लिए किया जाता है। छिड़काव सभी घरों (सोने का कमरा, पूजा घर, रसोई आदि ) में, घरों के बरामदा और गौशाला में दीवारों पर जमीन से पूरी दिवाल पर तक की जाती है। सिर्फ छत को छोड़ दिया गया है। छिड़काव के बाद 3 महीने तक दीवार की लिपाई पुताई नहीं करवानी चाहिए, क्योंकि इससे दवा का असर समाप्त हो जाता है। कच्चे घरों, अंधेरे व नमी वाले स्थानों पर विशेष तौर पर छिड़काव कराया जाना है।
कालाजार की संभावनाओं को जड़ से मिटाने पर जोर:
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया किशनगंज जिला दो साल पहले ही 2018 में ही कालाजार उन्मूलन के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर चुका है, जबकि वर्ष 2020 तक लक्ष्य को प्राप्त करने की समयसीमा थी। बाढ़ग्रस्त इलाका जैसी चुनौतीपूर्ण भौगोलिक स्थिति के बावजूद समय से पहले लक्ष्य हासिल करने के लिए कई अनूठी पहल कालाजार उन्मूलन में हथियार बने। सामुदायिक सहभागिता, खेल-खेल में स्कूली बच्चों के अंदर व्यवहार परिवर्तन का प्रयास, जागरूकता संदेश और सबसे बड़ी बात लक्ष्य हासिल करने की जीजीविषा ने बड़ी सफलता का मार्ग प्रशस्त किया। जिले में कालाजार की संभावनाओं को जड से मिटाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आईआरएस द्वितीय चक्र के तहत छिड़काव कार्य में जुटे स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर कालाजार से बचने के उपायों की जानकारी तो दे ही रहे हैं, प्रचार वाहन पर बैनर-पोस्टर और जागरूकता संदेश वाले ऑडियो के जरिये भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
कालाजार के लक्षण:
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया रुक-रुक कर बुखार आना, भूख कम लगना, शरीर में पीलापन और वजन घटना, तिल्ली और लिवर का आकार बढ़ना, त्वचा-सूखी, पतली और होना और बाल झड़ना कालाजार के मुख्य लक्षण हैं। इससे पीड़ित होने पर शरीर में तेजी से खून की कमी होने लगती है। । पीड़ित को भूख नहीं लगती है और उसका वजन घटने लगता है। लंबे समय तक शरीर में इस तरह की बीमारी रहने से लोग धीरे-धीरे कमजोर होने लगते हैं और समुचित इलाज नहीं होने पर उसकी मौत भी हो जाती है।
कोविड प्रोटोकॉल का पालन सबके लिए जरूरी:
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कोरोना काल में कदम-कदम पर एहतियात बरतने की जरूरत है। कालाजार उन्मूलन अभियान में जुटे स्वास्थ्य कर्मी मास्क पहनकर और दो गज की दूरी बनाकर काम में लगे हैं। वे अपने काम के सिलसिले में घर-घर दस्तक देने के दौरान लोगों को भी कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए तीन मूल मंत्र का हर किसी को पालन करने की सलाह देते हैं। मास्क का नियमित उपयोग, नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहना और दो गज की शारीरिक दूरी का अनुपालन करने के प्रति जागरूक करते हैं। कहा समुदाय की जागरूकता ही कोरोना को मात दे सकती है।
छिड़काव के वक्त ध्यान में रखने वाली बातें
- घर की दीवारों में पड़ी दरारों को भर दें
- अच्छी तरह से घर की सफाई करें। खाने-पीने का सामान, बर्तन, दीवारों पर टंगे कैलेंडर आदि को बाहर निकाल दें।
- भारी सामानों को कमरे के मध्य भाग में एकत्रित कर दें और उसे ढक दें।
- रसोईघर, गौशाला सहित पूरे घर में पूरी दीवार पर दवा का छिड़काव कराएं। कालाजार के निम्नलिखित लक्षण हैं
- रुक-रुक कर बुखार आना
- भूख कम लगना
- शरीर में पीलापन और वजन घटना
- तिल्ली और लिवर का आकार बढ़ना
- त्वचा सूखी और पतली होना
- बाल का झड़ना
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- किशनगंज:पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार यादव को किया सम्मानितकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम कोचाधामन थाना क्षेत्र के धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार यादव ने एक कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया है। साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज … Read more
- मुफ्त बिजली योजना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने उपभोक्ताओं से किया संवादकोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम राज्य सरकार द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीना125 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी।इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर बिजली उपभोक्ताओं से संवाद किया। इसे लेकर बिजली विभाग की ओर से अतिरिक्त … Read more
- किशनगंज:जहर खा कर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के रोल बाग में किराए के मकान में रह रहे एक व्यक्ति की मौत रविवार को जहर खाने से हो गई।मृतक समरजीत सास्वत उर्फ टिंकू (37) के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को सदर अस्पताल में करवाया … Read more
- किशनगंज में एसएसबी की अगुवाई में हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत निकाली गई रैलीकिशनगंज/प्रतिनिधि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए 12वीं बटालियन एसएसबी के कमांडेंट बरजीत सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को एक रैली निकाली गई। यह रैली वाहिनी परिसर से शुरू होकर फारींगोला … Read more
- किशनगंज:पुलिस ने 75 बोरी खाद किया जब्तकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना की पुलिस ने रविवार की शाम ब्लॉक चौक के पास से एक फटफटीया वाहन से ले जाया जा रहा 75 बोरी यूरिया खाद जब्त किया है। कार्रवाई गश्ती टीम में शामिल अवर निरीक्षक अचला शर्मा के नेतृत्व … Read more
- चेहल्लुम पर्व को लेकर सदर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजितकिशनगंज/प्रतिनिधि चेहल्लुम पर्व को लेकर मंगलवार को सदर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अनिकेत कुमार कर रहे थे। बैठक में एसडीपीओ वन गौतम कुमार ,ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार,सदर सीओ राहुल कुमार,सदर थानाध्यक्ष अभिषेक … Read more
- ठाकुरगंज में एसएसबी द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत निकाली गई तिरंगा रैलीमो मुर्तजा/ठाकुरगंज/ किशनगंज मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” के अंतर्गत तिरंगा साईकिल रैली का आयोजन किया गया | इस संदर्भ में बताते चलें की स्वर्ण जीत शर्मा, कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा … Read more
- किशनगंज:शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ में चार खोखा किया गया बरामद,पुलिस की सूझबुझ से टली बड़ी घटनाकिशनगंज/प्रतिनिधि कोचाधामन थाना क्षेत्र के नया टोला कुशपारा गांव के पास रविवार की रात्रि शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस ने मौके से चार खोखा बरामद किया है।मामले में पुलिस की सूझबूझ से एक … Read more
- दिघलबैंक:कनकई नदी पार के ग्रामीणों ने पुल निर्माण की मांग को लेकर किया बैठक,वोट बहिष्कार का ऐलानकिशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल कनकई नदी के पलसा घाट पर पुल निर्माण की मांग को लेकर सिंघीमारी पंचायत के नदी पार स्थित चार वार्डों के ग्रामीणों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। ग्रामीणों ने मंगलवार को पलसा गांव में बैठक कर … Read more
- दिघलबैंक में एसएसबी ने निकाली भव्य तिरंगा रैली, हर घर तिरंगा अभियान को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूकदिघलबैंक/मो अजमल स्वतंत्रता दिवस से पहले “आज़ादी का अमृत महोत्सव” और “हर घर तिरंगा” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए 12वीं वाहिनी एसएसबी एफ कंपनी दिघलबैंक के जवानों ने मंगलवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। एफ कंपनी … Read more
- निवास प्रमाण पत्र निर्गत में देरी पर विधायक सऊद आलम ने की समीक्षा बैठकदिघलबैंक/किशनगंज/मो अजमल ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम मंगलवार को दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय पहुँचे और प्रखंड सभागार में सीओ गरिमा गीतिका एवं बीडीओ बप्पी ऋषि के साथ बैठक की। बैठक में निवास प्रमाण पत्र निर्गत में हो रही देरी पर चर्चा की … Read more
- दिघलबैंक के अलग अलग पंचायतों में 125 यूनिट बिजली मुफ्त योजना को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजनकिशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल दिघलबैंक प्रखंड के मंगूरा समेत विभिन्न पंचायतों में 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपभोक्ताओं से सीधे संवाद किया। दिघलबैंक/किशनगंज/ मंगलवार सुबह करीब 11 बजे आयोजित इस … Read more
- दिघलबैंक बाजार स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को किया गिरफ्तारदिघलबैंक/किशनगंज/मो अजमल मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात सिंह इंटरप्राइजेज के मालिक सच्चिदानंद सिंह की दुकान के पीछे से वेंटीलेटर तोड़कर चोरों ने छत के रास्ते भीतर प्रवेश किया और वहां से दो एलईडी टीवी चुरा लिए। मंगलवार सुबह … Read more
- राजस्व महाअभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर 13 अगस्त को पोठिया प्रखंड सभागार में बैठक का होगा आयोजनकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार बिहार सरकार के निर्देशानुसार राज्य के सभी रैयतों के जमीन संबंधी अभिलेखों में सुधार और उत्तराधिकार/बंटवारा नामांतरण के आवेदन पत्र संकलित करने के लिए जिले में राजस्व महाअभियान चलाया जाएगा। यह विशेष अभियान 16 अगस्त 2025 से 20 … Read more
- भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी का सघन चेकिंग अभियान, स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर जवानटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित सशस्त्र सीमा बल (SSB) 12वीं बटालियन किशनगंज के जवानों ने आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सख़्त कर दी है। इस दौरान सीमा क्षेत्र में … Read more
- जिलाधिकारी विशाल राज द्वारा पथरगट्टी पंचायत में कटाव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, बाढ़ नियंत्रण विभाग को त्वरित कार्यवाही के निर्देशकिशनगंज/प्रतिनिधि स्थानीय लोगों द्वारा नदी किनारे हो रहे तीव्र कटाव की सूचना प्राप्त होने के उपरांत, जिलाधिकारी विशाल राज मंगलवार को दिघलबैंक प्रखंड के पथरगट्टी पंचायत अंतर्गत बचा गुवाबाड़ी एवं डोडरा पुल के पास स्थित कटाव प्रभावित क्षेत्रों के स्थलीय … Read more
- बिहार वासियों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त, सीएम ने उपभोक्ताओं ने किया संवादकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज शहर के खगड़ा स्थित अशोक सम्राट भवन में बिजली उपभोक्ता से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी विशालने किया । जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि किशनगंज में कुल 69 केंदों में … Read more
- कपड़ा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र उद्घाटन,सिलाई केंद्र पर जीविका दीदियों को मिलेगा रोजगारजीविका दीदियाँ सीख रहीं कपड़ा सिलाई के गुर सात सौ जीविका दीदियों को मिल रहा कपड़ा सिलाई प्रशिक्षण कपड़ा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर जीविका दीदियों को मिलेगा रोजगार के अवसर किशनगंज जिला के सभी सात प्रखंड में जीविका सिलाई प्रशिक्षण … Read more