गोपालगंज /संवादाता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के पकहां गांव पहुंच कर बनौली-शीतलपुर-फैजुलपुर जमींदारी बांध पर किए जा रहे कटाव निरोधक कार्य का सीएम ने निरीक्षण किया,उनके साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा एवं मध् निषेध और निबंधन मंत्री सुनील कुमार भी मौजूद रहे। सीएम ने तटबंध पर कराए जा रहे कार्य का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ।
बता दें कि 2020 में आए बाढ़ ने गोपालगंज के बैकुंठपुर में भारी तबाही मचाई थी,जिसमें कई गांव के लोग बाढ़ के कारण सड़क पर आ गए थे ।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ जल संसाधन विभाग, बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी भी मौके पर कैंप कर रहे थे,वही कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सतरघाट महासेतु का भी निरीक्षण किया, नारायणी नदी पर बने इस महासेतु का उद्घाटन कोरोना काल में मुख्यमंत्री ने वर्चुअल तरीके से किया था, और उद्घाटन के बाद पहली बार मुख्यमंत्री आज यहां पहुंचे।
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 15 मई तक बांध का कार्य पूर्ण रूप से कर लिया जाएगा, भविष्य में इस प्रकार की भयावह समस्या ना हो इसका चिंतन किया गया है, मैंने हवाई सर्वेक्षण के दौरान इस इलाके का जायजा लिया था,नेपाल से बरसात के मौसम में बांध टूटने से यह इलाका बाढ़ की चपेट में आय था।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर गोपालगंज जिला प्रशासन ने पूर्व से ही सभी तैयारिया पूरी कर ली थी, गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने,सतरघाट स्टेट हाईवे के किनारे हेलीपैड का निर्माण कराया गया था।