किशनगंज :जिला पदाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक ने चल रही मैट्रिक परीक्षा के कई परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

आज से बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा शुरू हो गई ।मालूम हो कि कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन हेतु डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने निर्देश दिए है ।वहीं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आज से प्रारंभ मैट्रिक परीक्षा को लेकर संत जेवियर्स स्कूल,मारवाड़ी कॉलेज सहित कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया ।






उन्होंने सभी परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 से सबंधित मास्क गाइड लाइन, सेनेटाइजर टेम्परेचर मीटर, की व्यवस्था को देखा। उन्होंने परीक्षा केंद्रों के आस -पास धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा को कड़ाई के साथ पालन करने का निर्देश दिया।
साथ ही,प्रतिनियुक्ति अन्य दंडाधिकारी यथा सुपर जोनल दंडाधिकारी,जोनल दंडाधिकारी, उड़न दस्ता दल ,पेट्रोलिंग मैजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर अनुश्रवण किए।शांतिपूर्ण ढंग से सभी परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा संचालित हुई।






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :जिला पदाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक ने चल रही मैट्रिक परीक्षा के कई परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

error: Content is protected !!