खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
जरूरतमंद लोगों के ठंड से कंपकपाते जीवन को समाजसेवी आकाश लामा ने गर्म कपड़े प्रदान कर कुछ राहत देने का काम किया है .समाजसेवी आकाश लामा ने खोरीबाड़ी प्रखंड के अधिकारी में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया .
इस दौरान ठंड के इस मौसम में राहत पाने वाले जरूरतमंदों ने इस मदद के प्रति खुशी व्यक्त किया . इस संबंध में जानकारी देते हुए समाजसेवी आकाश लामा ने बताया कि खोरीबाड़ी प्रखंड के अधिकारी में 35 गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस मौके पर आकाश लामा के अलावे अन्य उपस्थित थे.
Post Views: 208