देश :बीते 24 घंटो में 44 हजार से अधिक नए कोरोना के मरीज मिले 511 की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

देश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 44,059 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 91,39,866 पहुंच चुकी है।वहीं 511 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,33,738 हुई।

वर्तमान में कुल सक्रिय मामले 4,43,486 हो गई है। 41,024 नए डिस्चार्ज मामलों के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 85,62,642 हुई।

कल (22 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 13,25,82,730 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,49,596 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं

देश :बीते 24 घंटो में 44 हजार से अधिक नए कोरोना के मरीज मिले 511 की मौत