बिहार /डेस्क
दुर्घटनाग्रस्त नाव में करीब 100 लोग सवार थे. ज्यादा यात्रियों की वजह से नाव गंगा नदी में डूबने लगी थी. आनन- फानन में कई लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली. अभी भी 15 से 20 लोग लापता बताये जा रहे हैं।
गंगा नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलट जाने का मामला सामने आया है . दुर्घटना नवगछिया के गोपालपुर तीनटंगा जहाज घाट के समीप हुआ है. जानकारी के अनुसार, नाव पर करीब 100 की संख्या में लोग सवार थे. हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से 30 लोगों को डूबने से बचा लिया गया है. इस बीच एक महिला का शव बरामद भी किया गया है.

वहीं अभी भी 15 से 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं. स्थानीय मल्लाहों की मदद से लोगों की खोजबीन जारी है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा दियारा जहाज घाट पर मजदूर और किसान प्राइवेट नाव पर सवार होकर दियारा (नदी किनारे का क्षेत्र) मकई की बुआई करने के लिए जा रहे थे. क्षमता से ज्यादा यात्रियों की वजह से नाव डूबने लगी. आनन-फानन में कई लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई तो कइयों को स्थानीय लोगों और मल्लाहों की मदद से बाहर निकाल लिया गया. हालांकि, काफी संख्या में लोग अब भी लापता हैं।
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई है ।वहीं घटनास्थल पर एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारी पहुंच चुके है ।राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।