बिहार :तीसरे चरण के चुनाव हेतु आज थम जाएगा प्रचार का शोर ,नेताओ ने झोंकी ताकत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

बिहार चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण की 78 सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर गुरुवार की शाम छह बजे थम जाएगा। तीसरे चरण का चुनाव 15 जिलों में होना है । इस चरण में 1204 उम्मीदवार मैदान में है ।

मालूम हो कि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और  समस्तीपुर जिले में चुनाव होना है ।जिसके लिए चुनाव आयोग द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

तीसरे चरण के मतदान के पूर्व सभी प्रमुख राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पीएम मोदी प्रचार नहीं करेंगे उन्होने ट्विटर पर मतदाताओं को संदेश दिया है और बिहार में मिले प्यार के लिए लोगो का आभार जताया है ।वहीं सीएम नीतीश कुमार ,यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ , नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान सहित अन्य प्रमुख नेता लगातार चुनावी सभाओं में मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे हैं। 
 

बिहार :तीसरे चरण के चुनाव हेतु आज थम जाएगा प्रचार का शोर ,नेताओ ने झोंकी ताकत

error: Content is protected !!