देश /डेस्क
देश के अलग-अलग हिस्सों में बीते 24 घंटे में 50, 210 नए कोरोना के मरीज मिले हैं । जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 83,64,086 पहुंच चुकी है ।
मालूम हो कि देश में 1,24,315 लोगों की मौत बीमारी से हुई है ,वहीं बीते 24 घंटे में 704 लोगों की जान गई है । देश में कोरोना के 5 लाख 27 हजार 962 सक्रिय मरीज मौजूद है ।
अब तक 77,11,809 लोग ठीक हो चुके हैं ।
मालूम हो कि दिल्ली में बीमारी ने तीसरी बार पांव पसारना आरंभ कर दिया है और एक बार फिर से दिल्ली में बीमारी कहर बरपा रही है ।
बुधवार को दिल्ली में 6,842 नए COVID19 मामले मिले हैं और 51 मौतें दर्ज़ की गईं है ।
वहीं दिल्ली में कुल मामले अब 4,09,938 हैं जिनमें 3,65,866 रिकवर, 37,369 एक्टिव और 6,703 मौतें शामिल हैं ।
Post Views: 197