किशनगंज :एसएसबी अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के बीच चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 में स्वच्छ,निष्पक्ष व पारदर्शी निर्वाचन के निमित्त व अन्य बिंदुओं पर शुक्रवार को 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,किशनगंज परिसर में उप महानिरीक्षक, एसएसबी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – जिलाधिकारी,किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश ,कुमार आशीष पुलिस अधीक्षक समेत एसएसबी बटालियन के समादेष्टा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह- जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन द्वारा बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के निमित्त की गई तैयारियों के बारे में बताया तथा सभी पदाधिकारियों से सहयोग भी मांगा।बैठक में
मुख्यतः मतदान केंद्रों पर covid 19 से सुरक्षात्मक तैयारी,मतदान केंद्रों का सेनिटाइजेशन,आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पर कार्रवाई,केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों के कम्पनियों के आगमन तथा प्रतिनियुक्ति, मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं ,राजनीतिक दलों याअभ्यर्थियों के सभा हेतु मैदान या स्थल का चिन्हिकरण व कोविड प्रोटोकॉल की सुनिश्चितता, निर्वाचन के दौरान कोरॉना वायरस से बचाव हेतु सुरक्षात्मक सामग्री की उपलब्धता के बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई और कृत कार्रवाई से अवगत कराया गया।

बैठक में सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत व्यापक सुरक्षा इंतेजाम के साथ दिनांक 07/11/2020 को मतदान संपन्न किये जाने की बात कही गई।प्रत्येक मतदान केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग करने हेतु कर्मियो प्रतिनियुक्ति रहेगी तथा निर्धारित तापमान पाने पर मतदान हेतु निर्वाचक बूथ पर जाएंगे अन्यथा टोकन निर्गत कर अंतिम एक घंटे में बुलाया जाएगा।सभी मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग मार्कर के साथ दूरी छ: फीट का ध्यान रखकर कतार बनाये जाने से अवगत कराया। इस हेतु सभी मतदान केंद्रों पर queue मैनेजर की प्रतिनियुक्ति रहेगी।


जिलाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं रहेंगी। दिनांक 24 October तक चुनाव में उम्मीदवार के नाम स्पष्ट हो जाएंगे।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन,अवैध धनराशि जब्ती और मादक द्रव्य की बरामदगी पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज हो रही है और छापेमारी हेतु टीम बना दी गई है।साथ ही कहा कि 12 एफएसटी, 12 एसएसटी समेत वीएसटी तथा वीवीटी सक्रियता के साथ छापामारी कर रही है।


जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया की अंतरराज्यीय और अन्तर्देशीय सीमा से लगने वाला जिला होने के कारण संभावना रहती है कि अवैध राशि,शराब आदि का परिवहन हो,तदनुसार छापामारी दिवा व रात्रि दोनों समय किया जा रहा है और एसएसबी के कैंपो का भी सहयोग अपेक्षित है।
वेबकास्टिंग,संवेदनशील बूथ पर केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति ससमय कर लेने सहित हेल्प डेस्क स्थापित करने की कार्रवाई जारी है।


मौके पर, पुलिस अधीक्षक, कुमार आशीष द्वारा बैठक को संबोधित कर बताया गया कि एसएचओ को चिन्हित चेक पोस्टों पर वैरियर लगाने एवं वहां से गुजरने वाली सभी गाड़ियों का सघन जाँच करने का निर्देश दिया गया हैं तथा उनके स्तर से कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब के तस्करी को नियंत्रित करने हेतु सघन छापामारी करने का आदेश भी दिया गया। प्रत्येक दिन संबंधित क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी और जवानों को लगातार फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्ण निर्वाचन में जिम्मेदारीपूर्ण कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही कहा कि लगातार गस्ती जारी है तथा अवैध धनराशि,मादक द्रवयों की बरामदगी हो रही है।उक्त जानकारी रंजीत कुमार, डीपीआरओ के द्वारा दी गई ।

किशनगंज :एसएसबी अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के बीच चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन ।

error: Content is protected !!